व्यवसायों का संक्षिप्त परिचय

क्रमांक व्यवसाय कोड संख्या व्यवसाय प्रशिक्षण अवधि योग्यता संक्षिप्त परिचय
1. 01 कम्प्युटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राममिंग असिस्टेंट एक वर्ष इंटर अथवा इंजीन्यरिंग की किसी ब्रांच मे डिप्लोमा कम्प्युटर ऑपरेशन, डाटा एंट्री, प्रोग्राममिंग तथा एप्लिकेशन पैकेजेज़ को चलाने का ज्ञान।
2. 02 आशुलिपि हिन्दी (स्टेनोग्राफी) एक वर्ष इंटर्मीडिएट हिन्दी स्नातक, स्नाकोत्तर को वरीयता हिन्दी भाषा को सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
3. 03 कटिंग एंड सिविंग (कटिंग एंड टेलरिंग) एक वर्ष कक्षा-8 (हाईस्कूल को वरीयता) कपड़े को कटिंग करके सिलाई मशीनों द्वारा सिलाई करके गारमेंट्स तैयार करना।
4. 04 इलेक्ट्रिशियन दो वर्ष हाईस्कूल इलैक्ट्रिक कार्यों का ज्ञान
5. 05 फिटर दो वर्ष हाईस्कूल कल पुर्जे तैयार करने का ज्ञान